[smartslider3 slider=”7″]

अवधेश द्विवेदी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚ चंदौली। पावर हाउस पर कर्मचारियों की मनमानी दिन-पर-दिन बढ़ती नजर आ रही है । जिनके क्रिया कलापों से क्षेत्र की जनता आजीज आ चुकी है। यही नहीं कर्मचारियों के साथ साथ चकिया विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई भी उनके इस जाल साजिश में लिप्त हैं। वे भी अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आते जिसकी शिकायत गरला निवासी धीरज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा एक पत्रक कर्मचारियों की ड्यूटी के सम्बंध में मुख्य अभियंता वाराणसी वितरण वाराणसी के इंजीनियर अनूप कुमार वर्मा को सौंपा गया।

SSO पूरे सप्ताह के अपनी ड्यूटी का इतिश्री कर ले रहे मात्र तीन चार दिनों में

जिसमें बताया गया कि ग्रामीणों को आए दिन हमेशा की तरह लाइट की किल्लत का सामना करना पड़ता है । पत्रक में कहा गया है कि ग्रामीण फिटर पर एसएसओ की ड्यूटी 8 घंटे है लेकिन एसडीओ व जेई की मिलीभगत से वे दो से तीन दिन तक ड्यूटी कर रहे हैं बाकी दिन गायब रहते है। जिससे ग्रामीण इलाकों को लाइट की काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। एसडीओ व जेई के मिली भगत से घर पर रहकर के भुगतान ले रहे हैं।

सरकार की मनसा को कर्मचारी लगा रहे पलीता ‚ लोगो में रोष ब्याप्त

सरकार की मनसा को यहां के कर्मचारी धज्जियां उड़ाने में बाज नहीं आ रहे हैं। आखिरकार ग्रामीण शिकायत करें तो किस से करें ? फिर भी गरला के रहने वाले लोगों में से एक व्यक्ति ने इस मामले को लेकर काफी चिंतित हों कर के ,एक्सचीएन से मिले उन्होने कहा की ड्यूटी व लाइट में कोई सुधार नहीं आया तो मै मुख्यमंत्री जी से मिल कर के इसकी शिकायत करूंगा। इस मामले को लेकर के ग्रामीणों में काफ़ी रोस व्याप्त है।

[smartslider3 slider=”4″]