ऑशु पंडित की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। नगर से सटे मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 6 और 7 की आधा दर्जन छात्राएं सोमवार की सुबह उल्टी और पेट दर्द होने के चलते बीमार हो गई। आनन फानन में उन्हें शिक्षिकाओं द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
शासन की मंशा को लग रहा पलीता ‚कमीशन खोरी के चलते जिम्मेदार छात्राओं की सेहत से भी समझौता
शासन की मंशा है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ रही छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोजन मिले। लेकिन कमीशन खोरी के चलते जिम्मेदार छात्राओं की सेहत से भी समझौता कर ले रहे हैं। नतीजन आए दिन खराब भोजन का सेवन करने के चलते छात्राएं बीमार होने लगती है।
पोहा खाने के बाद आधा दर्जन से अधिक छात्राएं हुई पेटदर्द व उल्टी की शिकार
रविवार की सुबह नाश्ते में पोहा खाने के बाद कक्षा 6 की छात्रा कुमारी चांदनी, संध्या, प्रतिमा और कक्षा सात की छात्रा सरिता, सोनाली विश्वकर्मा और रुचि शर्मा को अचानक से पेट में दर्द होने के बाद उल्टियां होने लगी। छात्राओं से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि रात में भी उन्होंने तहरी खाई थी। छात्राओं की हालत खराब देख वहां मौजूद शिक्षिकाओं के हाथ-पांव फूलने लगे।
शिक्षको और परिजनों से हुई नोकझाेक ‚परिजनों ने की जांच की मांग
आनन-फानन में छात्राओं को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। छात्राओं के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर उनके परिजन भी वहां पहुंच गए। जहां छात्राओं की सेहत को लेकर उनकी शिक्षकों से नोकझोंक भी हुई।
इस संबंध में पूछे जाने पर बीईओ रामटहल ने बताया कि छात्राएं कैसे बीमार हुई मामले की गंभीरता से जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।