नगर पंचायत द्वारा मामले की लिखित सूचना उपजिलाधिकारी को देने के साथ ही अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दी गई कोतवाली में तहरीर
आशु पंडित की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। नगर पंचायत क्षेत्र के चकिया अहरौरा मार्ग पर सलया ताल के पास नगर पंचायत की पार्किंग स्थल के भवन पर लिखे नगर पंचायत के स्वामित्व के लेखन को बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिटा दिया गया। सुबह मामले की जानकारी होने पर नगर पंचायत द्वारा मामले की लिखित सूचना उपजिलाधिकारी को देने के साथ ही अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।
नगर पंचायत के स्वामित्व वाले लगे बोर्ड को पेंट से मिटाया
नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक राकेश रोशन ने बताया कि सलया ताल के पास स्थित नगर पंचायत की जमीन गाटा संख्या 545 /2 और 547 पर किए गए अतिक्रमण को तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा खाली कराकर नगर पंचायत को हैंड ओवर कर दिया गया था। उसके बाद से नगर पंचायत द्वारा खाली पड़ी जमीन पर बोर्ड लगवा कर और भवनों के ऊपर नगर पंचायत के स्वामित्व से संबंधित लेखन कराए गए थे। यही नहीं भवन के एक कटरे में नगर पंचायत द्वारा यात्रियों के लिए वाटर कूलर भी लगाया गया था।
वरिष्ठ लिपिक ने बताया कि बीती रात अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भवन के ऊपर लिखे हुए पार्किंग स्थल और नगर पंचायत के स्वामित्व को पेंट की मदद से मिटा दिया गया।