खबरी पोस्टनेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदोली।थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव में विवादित आबादी की जमीन में घास काटने से मना करने पर दो पक्षो मे हुयी कहासुनी के बाद मारपीट मे 10 लोग घायल हो गये।
जिनमें दोनों पक्षों के 2-2 लोगों को गंभीर चोट आने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।
चारा काटने को लेकर पहले कहासुनी फिर चले लाठी डंडे
इस बारे में बताया जाता है कि मौजा बोदलपुर मे आराजी नंबर 228 रकबा 02 बिस्वा 02 धूर राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।
जिसपर पड़ोसियों से कब्जा दखल को लेकर राजकुमार ने मुंसफ न्यायालय चकिया मे वाद दाखिल किया है।
न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के दौरान रविवार को सायंकाल विपक्षी उदयनाथ व अन्य द्रारा उक्त भूमि में से पशुओं को खिलाने के लिए घास काटा जा रहा था। जिसका विरोध किए जाने पर दोनो पक्षों में कहासुनी होकर लाठी डंडे से मारपीट हो गई।
60 वर्ष के बृध्द से लेकर 17वर्ष के जवान तक हुए घायल
जिसमें एक पक्ष से नार्मल 50 वर्ष गीता देबी 47 वर्ष शारदा देवी 60 वर्ष व रब्बी कुमारी 17 वर्ष तथा दूसरे पक्ष के उदयनाथ 45 वर्ष प्रसिद्धन 40 वर्ष चन्द्रबोस 30 वर्ष कृष्णमुरारी 25 वर्ष मुलायम 23 वर्ष कृष्णानंद 20 वर्ष चिंता देबी 35 वर्ष घायल हो गये।
दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर लगाई गुहार
सोमवार को दोनों पक्षों ने थाने पर पहुंच कर तहरीर देकर के न्याय की गुहार लगाया।जिसपर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जूट गयी।घायलों का दवा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराने के लिए भर्ती कराए जाने पर चिकित्सकों ने प्रथम पक्ष के नार्मल व गीता देबी एवं दूसरे पक्ष के कृष्णमुरारी एवं चिंता देबी का हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करके जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया के लिए रेफर कर दिया।