WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। मंगलवार को बीआरसी चकिया पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया ने की बैठक। बैठक में प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी 27 जुलाई ‚10 अगस्त एवं 4 सितंबर को आयोजित धरना रैली कार्यक्रम के विषय में चर्चा हुई।

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई चकिया की मासिक बैठक पूर्व निर्धारित समय के अनुसार बीआरसी पर आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता शैलेश कुमार गुप्त ने की । संगठन के कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए जिला कोषाध्यक्ष शशि कांत गुप्त ने कहा कि यह संगठन शिक्षक हित में सदैव तत्पर रही हो चाहे वो फॉर्म 16 हो , चयनवेतनमान हो, अवरुद्ध वेतन हो ,एरियर हो या डेथ ग्रेच्युटी हो ,जीपीएफ भुगतान हो या कोई अन्य मुद्दा हो उस पर लड़ी है, अड़ी है और अधिकारियों को अपने तर्कों से मानने से मजबूर की है । संगठन का सभी मंचो से एलान करती है कि आप के कार्य निःशुल्क होंगे ।अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हम शिक्षक हित में आंदोलन धरना को बाध्य होंगे।

बैठक में चर्चा के दौरान निम्नलिखित मुद्दे सामने आए

  • परीक्षा बीते चार माह हो गए परंतु अभी तक छात्रों को विभाग द्वारा अंक पत्र उपलब्ध कराया गया जिससे वो अगली कक्षा के नामांकन के साथ छात्रवृति का फॉर्म भरने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं ।
  • भीषण गर्मी और उमस से हो रही दिक्कत को देखते हुए समय परिवर्तन कराया जाए ।
  • पुरानी पेंशन की लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी जाए । संगठन आगे इस पर रणनीति बनाए।
  • चकिया इकाई का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिससे सभी शिक्षक साथी जुड़कर आपसी संवाद कायम कर सकें ।
  • चयनवेतन मान की विसंगति दूर की जाए ।
  • 17140 की मांग राज्य स्तर पर रखी जाए । जिससे यह विसंगति दूर हो सके ।
  • प्रत्येक विद्यालय को संगठन से जोड़ा जाए ।
  • जीपीएफ पासबुक अपडेट कराई जाए और इसे ऑनलाइन कराया जाए ।

उपरोक्त चर्चा में प्रतिभाग करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्त ने कहा कि आप सभी के द्वारा बताए और सुझाए गए मुद्दों को संगठन ब्लॉक स्तर से लेकर जनपद स्तर तक सक्रियता से पूरा कराएगा ।
ब्लॉक मंत्री धीरेंद्र कुमार जी के पिताजी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय गुप्ता, सुनील पटेल, जयप्रकाश पटेल, रौशन मौर्य, बाबूलाल, अनिल यादव, दीपक द्विवेदी, अजय भारती, सत्यदेव सिंह, ख्याल चंद्र मौर्य, संदीप मौर्य, परवेज आलम,शिव शंकर विश्वकर्मा ‚ अभय सिंह ,संतोष सिंह,रामाशीष लाल, कृपाशंकर राय, अनिल पटेल, शशि कांत राय, विनय गुप्ता, रमेंद्र तिवारी, प्रमोद गुप्ता, संतोष गुप्ता, शोभनाथ जी, गजानंद सिंह,आशीष झा, सच्चिदानंद पाण्डेय,चंद्रशेखर गुप्ता, राम दुलार सिंह, नरेंद्र कुमार ,कन्हैया प्रसाद इत्यादि शिक्षक साथी उपस्थित रहें । समेत कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow