[smartslider3 slider=”7″]

रिपोर्ट – एस एन श्याम/अनमोल कुमार

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

कटिहार‚बिहार। बिहार के कटिहार में बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे उग्र प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी ।इस पुलिस फायरिंग में 3 लोगों को गोली लगी है। जबकि एक की मौत होने की सूचना है। मृतक का नाम मोहम्मद खुर्शीद बताया जाता है।

जब अचानक उग्र हो उठे प्रदर्शनकारी और कर दिया पुलिस पर पथराव

राज्य पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड में लगातार बिजली बाधित रहने के कारण स्थानीय ग्रामीण में काफी आक्रोश थे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत स्थानीय ग्रामीणों ने बारसोई प्रखंड के विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी अचानक उग्र हो उठे और पुलिस पर पथराव कर दिया।

हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने की फायरिंग‚ एक की गई जान

तोड़फोड़ और हिंसा पर उतारू भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग शुरू होते हैं प्रदर्शनकारियों में भगदड़ मच गई ।इस पुलिस फायरिंग में 3 लोग पुलिस की गोली से घायल हो गए ।जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दोषी को नही जायेगा बख्सा होगी सख्त कार्यवाही– जिलाधिकारी

कटिहार के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने संपर्क करने पर बताया कि पुलिस फायरिंग की सूचना मिली है। वे खुद घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। बारसोई प्रखंड के एस डी ओ ने पुलिस फायरिंग की पुष्टि की है। लेकिन पुलिस की गोली से किसी के मरने से इनकार किया है। एसडीओ का कहना है कि भीड़ द्वारा किए गए पथराव से एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के विजय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का लिया जायजा

घटना की जानकारी मिलते हैं बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल एवं इसके आसपास के इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण एवं नियंत्रण में बताया जाता है। प्रदर्शनकारियों के भीड़ उग्र होने पर काफी संख्या में पुलिस बल बारसोई विद्युत शब्द केंद्र के पास सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया था ।हालांकि उग्र प्रदर्शनकारियों के पथराव में किसी पुलिसकर्मी या प्रशासनिक पदाधिकारी के घायल होने की सूचना नहीं है ।मौके ए वारदात पर जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी पहुंच गए हैं।

[smartslider3 slider=”4″]