अवधेश द्विवेदी
चकिया विधायक कैलाश आचार्य की अध्यक्षता में मौजूद किसानों को तरल जैव उर्वरक व कंपोस्ट खाद के बारे में डिजिटल माध्यम से दी गई जानकारी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के मोहम्मदाबाद स्थित किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता चकिया विधायक कैलाश आचार्य ने की गोष्ठी में दर्जनों की संख्या में मौजूद किसानों के बीच कृषि विशेषज्ञों द्वारा तरल जैव उर्वरक व कंपोस्ट खाद के उपयोग से अच्छी पैदावार समेत अन्य विषयों में डिजिटल टीवी के माध्यम से जानकारी दी गई।
जैव उर्वरक के उपयोग से होने वाले फायदों के विषय में विस्तार से दी गई जानकारी
कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी आदर्श कुमार ने जैव उर्वरक के उपयोग से होने वाले फायदों के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा इसे किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित कर उपयोग करने की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन किसान सेवा केंद्र के प्रभारी रमेश चंद्र शुक्ला ने किया बता दें कि शासन तथा कृषि विभाग द्वारा तरल जैव उर्वरक कंपोस्ट खाद तथा वर्मी कंपोस्ट के उपयोग के विषय में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिस के क्रम में उक्त किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ‚ बीजेपी के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह‚ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप मौर्या ‚तेज बली‚ सुरेंद्र‚ दिनेश‚ संतोष‚ महावीर‚ कल्लू आदि सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।