WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

मुहर्रम त्यौहार व चतुर्थ सोमवारी को श्रद्धालुओं के सुरक्षित व सुगम आवागमन के दृष्टिगत जनपद चंदौली में निम्न डाईवर्जन प्लान लागू किया गया है जान ले नही तो हो सकती है परेशानी

▶️ मुहर्रम डाईवर्जन प्लान-दिनांक-29.07.2023 दिन-शनिवार समय-प्रातः08.00 बजे से शनिवार रात्रि-22.00 बजे तक।
▶️ चतुर्थ सोमवारी डाईवर्जन-रविवार दिनांक-30.07.2023 समय रात्रि-03.00 बजे से दिन-सोमवार दिनांक-31.07.2023 समय- रात्रि 23.00 बजे तक लागू रहेगी।

कहाँ – कहाँ किया गया रूट डायवर्ट देखे पूरी रिर्पोट

  • पचफेड़वा अंडरपास डायवर्जन- चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया पचफेड़वा अंडरपास ,आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले समस्त वाहनों को पचफेड़वा अंडरपास से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा ,जो हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
  • गोधना चौराहा डायवर्जन- चंदौली से वाराणसी शहर की ओर वाया गोधना चौराहे, चकिया तिराहा ,कस्बा मुगलसराय होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे से ही डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
  • चकिया तिराहा डायवर्जन- चंदौली कि तरफ से वाराणसी शहर की ओर वाया चकिया तिराहा, कस्बा मुगलसराय ,पड़ाव होते हुए जाने वाले वाहन गोधना चौराहे की ओर डायवर्ट होकर हाईवे NH-19 से होते हुए अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे। चकिया तिराहे से क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में ई-रिक्शा, ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के वाहनों के अतिरिक्त अन्य सभी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से निषेध रहेगा।
  • पड़ाव डायवर्जन- पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट की तरफ समस्त वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा ।
    5-शाहुपुरी तिराहा डायवर्जन- रामनगर की तरफ से पड़ाव आने वाले वाहनों को साहू पूरी तिराहे से एफसीआई तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • एससी तिराहा डाईवर्जन/रोक- कटरिया और रामनगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहन जिन्हें पड़ाव होकर वाराणसी अथवा क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जाना है उन्हें कटरिया से एन0एच0-19 से राजातालाब अथवा गोधना चौराहे से जाने दिया जाय।
  • एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन- क़स्बा पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की तरफ से आने वाले समस्त वाहनों को साहूपुरी रोड पर डाईवर्ट किया जायेगा किसी भी वाहन को पड़ाव की तरफ नही जाने दिया जायेगा।
    चंदौली यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि आवश्यक होने पर ही वाराणसी की तरफ डाईवर्जन प्लान के अनुसार जाएँ। मुहर्रम त्यौहार और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने में चंदौली पुलिस का सहयोग करें।  
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow