खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। ।चकरघट्टा थाना क्षेत्र के परसहवां गांव की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के दुकानदार की ब्याप्त मनमानी से राशन कार्ड धारकों को सरकार की योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
निर्धारित मूल्य से अधिक की अदायगी करने पर घटतौली के साथ राशन दिए जाने ईत्यादि की शिकायत राशनकार्ड धारकों ने उपजिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर के किया गया था।जिसपर नायब तहसीलदार ने स्थलीय सत्यापन कर स्टाक व वितरण रजिस्टर ईत्यादि अभिलेख को तहसील ले आया गया है।
शिकायतकर्ता को दुकानदार ने दे डाली फर्जी मुकदमा में फसाये जाने की धमकी
वहीं शिकायतकर्ताओं मे शामिल भाजपा ब्लाक मंत्री पुरूषोत्तम राय को फर्जी मुकदमा मे आरोपी बनाए जाने की धमकी भी कोटेदार द्रारा दी जा रही है।
कई माह से नही दिया जा रहा राशन ‚जाने पर अपनाई जा रही टालू नीति
इस बारे में बताया जाता है कि परसहवां गांव की कोटेदार संगीता देबी पत्नी राजकुमार पाल द्रारा 20 से 30 राशनकार्ड धारकों को कई महीने से राशन ही नहीं दिया जा रहा है।जो कि राशन लेने के लिए जब कोटे की दुकान पर जाते हैं तो उन्हें टालमटोल कर वापस कर दिया जाता है।
गांव के अन्य राशन कार्ड धारकों को घटतौली के साथ काफी ऊंचे दर पर राशन दिया जाता है।
भाजपा ब्लाक मंत्री पुरूषोत्तम राय ने बताया कि दुकान पर ब्याप्त अनियमितता की शिकायत किए जाने पर हमें फर्जी मनगढंत मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी कोटेदार की ओर से मिल रही है।