खबरी पोस्ट में दिनांक 28 जुलाई को प्रकाशित खबर प्रधान व सचिव ने डकार ली 74 हजार 418 रूपया की राजकीय धनराशि के खबर का असर यह हुआ कि आनन फानन में प्रधान व सेकेट्री ने हैंडपम्प में समर्सेबुल पंप लगवा दिया और भरोसा दिया कि जल्द ही पानी की टंकी लगाई जायेगी।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। खबरी पोष्ट मे आनलाइन खबर प्रसारित होने के तत्काल बाद ग्राम प्रधान व सचिव ने हैण्डपंप मे समर्सेबुल पंप लगवा कर जल्द ही पानी टंकी लगाए जाने का बस्तीवासियों को भरोसा दिया है।
इस बारे में बताया जाता है कि ग्राम पंचायत रिठियां के प्रस्ताव पर ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से बिना कार्य कराए ही 06 माह पूर्व राजकीय धनराशि का आहरण करा लिया गया था।
समर्सेबुल पंप व पानी टंकी लगाकर लोगों को सुलभता से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए ग्राम पंचायत से सदस्यों ने किया था प्रस्ताव पारित
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग भी की गई थी।
इस बारे में बताया जाता है कि ग्राम पंचायत रिठियां के राजस्व गांव बटौवां मे बजरंगी पटेल के घर के समीप मौजूद सरकारी हैण्डपंप मे समर्सेबुल पंप व पानी टंकी लगाकर लोगों को सुलभता से शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए ग्राम पंचायत से सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था।
जिसपर ग्राम प्रधान कलावती देबी व सचिव अश्विनी कुमार की मिलीभगत से 20 जून को 74 हजार 418 रूपया की राजकीय धनराशि आहारित करके डकारने का भी आरोप लगाया गया है।
शनिवार को लगा दिया गया समर्सेबुल पम्प
भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरी ने बताया कि शनिवार को ग्राम प्रधान/सचिव के निर्देश पर प्लंबर मैकेनिक मौके पर पहुंच कर बोरिंग मे समर्सेबुल पंप लगा दिया है।
जल्द ही पानी टंकी भी प्रतिस्थापित कराने का भरोसा दिया गया है।