खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेेटवर्क
रिपोर्ट – एस एन श्याम/अनमोल कुमार
पटना। राजधानी पटना सोमवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा। एक तरफ जहां भाजपा नेता और दीघा के पूर्व मुखिया निलेश कुमार पर हथियारबंद अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर दी। वहीं दूसरी ओर बोरिंग रोड के पहलवान मार्केट में भी गोलियों से एक आदमी को बुरी तरह घायल कर दिया गया ।
भाजपा के कद्दावर नेता निलेश कुमार सिंह पर गोलियों की बौछार
दीघा थाना क्षेत्र के दीघा में सोमवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मुखिया और भाजपा के कद्दावर नेता निलेश कुमार सिंह पर गोलियों की बौछार कर दी उन्हें ताबड़तोड़ 5 गोली मारी गई ।दो गोली लगी है लगी है। एक गोली गर्दन में फंसी हुई है ।निलेश को गंभीर अवस्था में स्थानीय कुर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम रूबल अस्पताल में भेज दिया गया है। घटनास्थल पर गोली का 5 खोखा मिला है। गौरतलब है कि नीलेश की पत्नी दीघा कि एक वार्ड से पार्षद भी है।
आलाधिकारी मौके पर मामले की पडताल प्रारम्भ
घटना की जानकारी मिलते ही पटना पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल को पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है 100 डायल और पुलिस की टेक्निकल सेल के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। निलेश की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है।
इधर कोतवाली थाना के बोरिंग रोड स्थित पहलवान मार्केट के में भी आपसी विवाद में गोलीबारी की सूचना है ।जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से बुरी तरह घायल है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।