संस्था के प्रभारी अधीक्षक दीप चन्द्र मौर्या ने सोमवार को सम्प्रेषण गृह के सात कर्मचारियों सुरेंद्र बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश, जीयुत पटेल, नितिन कुमार सिंह, राम नरेश प्रसाद, साबिर अली, विजय शंकर यादव और फरार तीनों किशोरों के खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

वाराणसी। रामनगर स्थित राजकीय सम्प्रेषण गृह के बाथरूम में लगे एग्जास्ट को तोड़कर तीन किशोर भाग निकले। सम्प्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था को आईना दिखाने वाली यह घटना 28 जुलाई की रात को घटी। 

भागने की नही लग सकी भनक‚जानकारी तब हुई जब गिनती की गई

मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के शिवदासपुर, सोनभद्र के बीजपुर और चंदौली के सैयदराजा के 16 और सत्रह वर्षीय तीन किशोर विभिन्न आपराधिक मामलों में यहां निरुद्ध थे। 28 जुलाई की रात बाथरूम में लगे एग्जास्ट को निकालने के बाद उसमें बने बड़े सुराख से वे निकल भागे। सम्प्रेषण गृह के कर्मचारियों को उनके भागने की जानकारी तब हुई जब किशोरों की गिनती की गई।

तीनों पलाईत अभियुक्त कई मुकदमों में वांछित

संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक ने रामनगर थाने में तहरीर देकर तीनों किशोरों के अलावा सात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रामनगर स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) के प्रभारी अधीक्षक दीपचंद मौर्या ने पुलिस को बताया कि किशोर न्याय बोर्ड वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर के प्रधान न्यायाधीश के आदेश से तीन किशोर संस्था में रखे गए थे। उनमें से एक की उम्र 16 साल और अन्य दो की उम्र 17 वर्ष है।

तीन दिन पहले फरार हुए किशोर

तीनों किशोर वाराणसी के शिवदासपुर, चंदौली के सैयदराजा थाना के लोहिया नगर और सोनभद्र के बीजपुर के रहने वाले हैं। तीनो किशोर बीते 28 जुलाई की रात संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी केयर टेकर सुरेंद्र बहादुर सिंह, सत्यप्रकाश, जीयुत पटेल, नितिन कुमार सिंह, रामनरेश प्रसाद, साबिर अली और विजय शंकर यादव द्वारा की गई।

मगर, तीनों किशोरों का कहीं पता नहीं लगा। संस्था के प्रभारी अधीक्षक दीप चन्द्र मौर्या ने सोमवार को सम्प्रेषण गृह के सात कर्मचारियों सुरेंद्र बहादुर सिंह, सत्य प्रकाश, जीयुत पटेल, नितिन कुमार सिंह, राम नरेश प्रसाद, साबिर अली, विजय शंकर यादव और फरार तीनों किशोरों के खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। उधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष रामनगर भरत उपाध्याय ने बताया कि तीनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow