[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से 03 बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी, घरेलू समस्या को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद। यो तो आये दिन घरेलू समस्याओं को लेकर पति पत्नि में आपस में कहा सुनी का होना लाजमी है। लेकिन वही कुछ लोगों के बहकावे में आकर वे एक दूसरे के बिना ही रहना प्रारम्भ कर देते है। इसी को देखते हुए चंदौली पुलिस ने अपनी पहल से एक बार फिर नवागत पुलिस अधीक्षक के आने के साथ ही तीन दत्पत्तियों को मिलाकर एक मिशाल पेश की।

पुलिस लगातार कर रही दो परिवारों के बीच विलुप्त हुई खुशियां लाने का प्रयास

पुलिस अधीक्षक चन्दौली डा0 अनिल कुमार के निर्देशानुसार महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक महिला थाना के नेतृत्व में छोटी-मोटी गलतियों/घरेलू विवादों के कारण बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर दो परिवारों की खुशियों को पुनः वापस लाने का सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है।

फील किये अपनी गलती और हो लिए साथ –साथ

      उक्त के क्रम में आज 03 प्रकरणों में आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र अलीनगर पर तलब किया गया एवं परिवारजनों के साथ दोनों पक्षों को जीवन में परिवार का महत्व व मूल्यों के बारे में अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी को एक साथ परिवार में स्वजनों के साथ भेजा गया। 

ये रहे बिछड़े दम्पत्ति जिन्हे पुलिस ने मिलाया फिर से

  • शालू देवी पुत्री कांता राम निवासी तारा जीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चंदौली विपक्षी संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर निवासी कैलाहट थाना चुनार जिला मिर्जापुर।
  • सहाना पुत्री नखडू ग्राम कठौरी थाना अलीनगर जनपद चंदौली विपक्षी फिरोज पुत्र मुख्तार अली ग्राम उतरौत थाना बबूरी जिला चंदौली।
  • पुष्पा पुत्री अमरनाथ निवासी नेगुरा थाना सैयद राजा जनपद चंदौली विपक्षी शमशेर पुत्र देवेंद्र निवासी बलिया थाना सैयदराजा जनपद चंदौली।
[smartslider3 slider=”4″]