औचक निरीक्षण में 04 सहायक अध्यापकों मे 02 व 03 शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली।उपजिलाधिकारी आलोक कुमार ने गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर का औचक निरीक्षण किया।
जहां पर नियुक्त 04 सहायक अध्यापकों मे 02 व 03 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय विनायकपुर मे नियुक्त 04 अध्यापकों में 02 सहायकअध्यापक अभिनव रंजन व दुखन्ती राम शिक्षण कार्य करते हुए पाए गए।
अनियमितताओं का बोलबाला‚ शिक्षक से लेकर शिक्षामित्र तक गायब
सहायक अध्यापक अमरनाथ सिंह व शिक्षामित्र कुसुम देबी उपस्थिति पंजिका मे हस्ताक्षर बनाकर नदारद रहे।
वहीं सहायक अध्यापक सुशीला विश्वकर्मा व शिक्षामित्र महेश कुमार बिना किसी पूर्व सूचना के विद्मालय से गायब हैं।
महिला शिक्षामित्र सुशील कांत की विद्मालय मे मौजूदगी लगातार 03 दिवस से नहीं है।
उपजिलाधिकारी ने रिर्पोट भेजी जिलाधिकारी को
जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली को भेजी गई है।
विद्मालय पहुंच कर उपजिलाधिकारी शिक्षक की भूमिका मे आकर बच्चों की शिक्षा का गुणवत्ता परख भी किया।
जिसमें प्राथमिक स्तर की बच्चों मे सामान्य जानकारी का अभाव होने पर काफी नाराजगी ब्यक्त किया।
मौजूद शिक्षकों को बताया कि प्राथमिक शिक्षा ही शिक्षणार्थियो की उच्च शैक्षणिक नींव होती है।
इसके लिए अपने कर्तव्यों व दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन किया जाना चाहिए।