आशु पंडित की रिपोर्ट
राज्य मंत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। शासन के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार की सायं राज्यमंत्री डा देवेंद्र शर्मा अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उ0 प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया । जहां विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लेते हुए छात्राओं से पूछताछ की। रसोई घर में भोजन को कपड़े से ढका देख बिफरे मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।
जब धूल लगी कुर्सी देख विफर पड़े मंत्री‚लगाई फटकार विछी तौलिया
शुक्रवार की सायं 4:00 बजे मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ने विद्यालय की साफ-सफाई, रंग रोगन, कक्ष कक्षाओं की स्थिति, पेयजल , कंप्यूटर कक्ष, ग्राउंड सहित रसोई घर का निरीक्षण किया। जहां रसोई घर में भोजन को कपड़े से ढ़का होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा भोजन को बैगुने में ढ़कक्न से ढंक कर रखें। इसके अलावा विद्यालय के अंदर रसोई घर के पास टीन शेड लगवाने के लिए बीएसए सत्येंद्र कुमार को निर्देशित किया। ग्राउंड में बच्चों से रूबरू होते समय राज्यमंत्री को बैठने के लिए वार्डन रंजना पटेल द्वारा धूल लगी गंदी कुर्सी भिजवाई गई जिस पर उन्होंने फटकार लगाते हुए तत्काल उस पर तौलिया लगाने के निर्देश दिए। मंत्री ने बच्चों से उनके लक्ष्य, उद्देश्य और खेल में रुचि को लेकर सवाल पूछे जिस पर छात्राओं ने बड़ी सहजता से मंत्री के प्रश्नों का उत्तर दिया।
इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा, बीईओ रामटहल जिला कोआर्डिनेटर अमिता श्रीवास्तव मौजूद रही।