इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। इस सामूहिक विवाह के आयोजन में विवाह करने वाले प्रत्येक जोड़े पर ₹51000 खर्च किए जाते हैं। जिसमें ₹35000 कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं और ₹10000 की विवाह संस्कार सामग्री वर-वधू को विवाह के समय उपलब्ध करवाई जाती है।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को सरकार देगी 51000 देगी सरकार

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद-चन्दौली में मा0 मुख्यमंत्री जी के शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रमों में सम्मिलित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का कार्यक्रम मेगा-इवेन्ट के रूप में आगामी माहों के शुभ मुहूर्त की तिथियों में आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है।

https://cmsvy.gov.in/applicationforms.php पर करें आवेदन‚ कैसे कर सकते है आवेदन

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से गरीब अभिभावक, जो अपनी पुत्री की शादी उक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्पन्न कराना चाहते हैं, वे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन वेबसाइट https://cmsvy.gov.in/applicationforms.php पर भरते हुए आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट आवश्यक संलग्नकों (यथा कन्या के आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा/निराश्रित/बी0पी0एल0 कार्ड अथवा रू0 02.00 लाख का वार्षिक सीमा तक का आय प्रमाण-पत्र, कन्या एवं वर की पासपोर्ट साइज फोटो, कन्या एवं वर का आधार कार्ड, विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र की प्रति, परित्यक्ता होने की स्थिति में न्यायालीय आदेश की प्रति एवं कन्या के बैंक खाता की प्रति) सहित विकास खण्ड मुख्यालय (ग्रामीण क्षेत्र), अधिशासी अधिकारी, नगर निकाय (शहरी क्षेत्र), अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत चन्दौली अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय चन्दौली में जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि उनके कन्याओं की शादी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्पन्न करायी जा सके।

किस प्रकार से डिवाइड होगी धनराशि

योजनान्तर्गत कुल अनुमन्य धनराशि रू0 51000/- के सापेक्ष प्रत्येक शादी हेतु रू0 35000/- की धनराशि कन्या के बैंक खाते में अंतरित करायी जाएगी। इसके साथ ही रू0 10000/- तक के उपहार सामग्री का वितरण किया जाएगा एवं रू0 6000/- की धनराशि से उक्त सामूहिक समारोह को सम्पन्न कराये जाने हेतु कार्यक्रम आयोजक को उपलब्ध करायी जानी है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow