[smartslider3 slider=”7″]

त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। क्षेत्र के बीकापुर गांव के समीप गुरुवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रधान पति की बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई । जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया। प्रधान पति की मौत की सूचना से इलाके में शोक की लहर दौड गई । वही ब्लॉक के अधिकारियों कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।

मृतक महादेवपुर कलाँ गाँव के प्रधान सुनीता देवी के पति सौरभ त्यागी

बताते चलें की मृतक सौरभ चकिया विकासखंड के महादेवपुर कला गांव निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान सुनीता देवी पति सौरभ त्यागी, थे जो चकिया कंचनपुर मार्ग पर बीकापुर गांव के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए थे इससे गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया । जहा पर इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। इससे परिजनों ने कोहराम मच गया वहीं क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड गई।

[smartslider3 slider=”4″]