- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न
- रोपित किए गए पौधों की शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराई जाए:निखिल टी. फुंडे
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी 15 अगस्त को अभियान चला कर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
पौधों की उठान एवं जियो टैगिंग से संबंधित विभागवार समीक्षा
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप 15 अगस्त को पौधों को रोपित करने संबंधित तैयारी जैसे स्थल का चयन, पौधों की उठान एवं जियो टैगिंग से संबंधित विभागवार समीक्षा किया और सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उप निदेशक कृषि को तैयारियों की समीक्षा करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कृषि विभाग की तैयारियों से संतुष्ट न होने पर उप निदेशक कृषि को तैयारियों की समीक्षा करने का निर्देश दिया।उन्होंने ग्राम्य विकास विभाग,उद्यान विभाग और युवा कल्याण विभाग को भी रिव्यू करने के लिए निर्देशित किया।
DM का निर्देश सभी विभाग आगामी 4– 5 दिनों में अपनी जियो टैगिंग अवश्य पूर्ण कर लें
जिलाधिकारी ने लगाए गए पौधों की यथाशीघ्र शत प्रतिशत जियो टैगिंग करने के कड़े दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आगामी 4– 5 दिनों में अपनी जियो टैगिंग अवश्य पूर्ण कर लें।जिलाधिकारी ने लगाए गए पौधों की सुरक्षा के संबंध में भी निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारी लगाए गए पौधों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि जिस विभाग ने जितने पौधे लगाए हैं उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।
980820 पौधे 48 विभागों को आवंटित
डीएफओ रणवीर मिश्रा ने बताया कि 980820 पौधे 48 विभागों को आवंटित किए गए हैं। उन्होंने सभी विभागों से गणना पंजिका बनाने का अनुरोध किया।साथ ही उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2023 को पौधों की पहली और 30 जून 2024 को दूसरी गणना की जाएगी।डीएफओ द्वारा जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति के कार्यों के बारे में संक्षिप्त रूप से अवगत कराया गया।
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी,उप निदेशक कृषि,जिला उद्यान अधिकारी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी,युवा कल्याण अधिकारी,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।