तरूण मित्र न्यूज
चकिया’चन्दौली।“आजादी के अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दौरान राईजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के बच्चों की विशाल तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई जो माँ काली मंदिर परिषर से निकल कर पूरे नगर भ्रमण कर जिला संयुक्त चिकित्सालय पर जाकर समाप्त हुई।
की गई अमृत कलश की स्थापना ली गई पंच प्रण की शपथ
सर्वप्रथम तिरंगा रैली के पूर्व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के क्रम में अमृत कलश की स्थापना व उसमें बच्चों के द्वारा लाई गई भिन्न – भिन्न जगहों की मिट्टीयों को डाला गया । जिसकी स्थापना विद्यालय परिसर में की गई। इस दौरान पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई।
तिरंगे रैली को नगर भ्रमण के लिए बृक्ष बंधु‚चेयरमैन‚सर्किल आफिसर‚मैनेजिंग डायरेक्टर‚प्रिन्सिपल ने दिया ग्रीन सिग्नल
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बृक्ष बंधु व आदर्श जन चेतना समिति के संरक्षक डॉ० परशुराम सिंह ‘ अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह एड0’ पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज’ नगर पंचायत चकिया के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव’ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अजय कुमार के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर शाहिद अली’ डायरेक्टर रूस्तम परवीन और प्रिन्सिपल रितु खरवार ने पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। जिसके बाद तिरंगें रैली को हरी झंडी अतिथियों द्वारा दिखलाया गया ।
बच्चो का हुजूम और जज्बा देख लोगो ने दबाई दातो तले ऊंगली‚पूरा नगर रहा आजादी के नारो से गुंजायमान
इस दौरान भारी संख्या में बच्चों का हुजूम चल रहा था। और गगनभेदी नारो से आकाश गुंजायमान हो रहा था। साथ ही आजादी के इस अमृत महोत्सव को लेकर राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवइयां के बच्चों में गजब का उत्साह व जज्बा देखने को मिला। विद्यालय परिवार का अरेंजमेंट भी काबिले तारीफ रहा। सच में लग रहा था कि पूरा नगर आजादी के इस अमृत महोत्सव का जश्न जोशोखरोश से मना रहा है। सबसे मजेदार बात यह रही कि इस दौरान सभी धर्मो के प्रतीक स्वरूप बच्चों ने पोसाक धारण कर रखी थी। जो तिरंगे रैली में साथ -साथ चल रहे थे।