खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया जनपद चंदौली ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर शिक्षक हित में 18 सूत्री मांग पत्र स्थानीय विधायक कैलाश आचार्य को उनके गृह आवास पर सौंपा।
ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर विधायक को सौपा पत्र
ब्लॉक अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली, प्रतिकार अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, अध्ययन अवकाश व अन्य माँगों को माननीय मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाने के लिए श्री कैलाश आचार्य को पत्रक दिया। इस दौरान अजय गुप्ता ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, इसे हम लेकर रहेंगे। एनपीएस शिक्षकों के लिए मात्र एक छलावा है। इस संबंध में शिक्षकों ने माननीय विधायक से कहा कि हमारी मांगे उत्तर प्रदेश शासन तक पहुंचाएं।
विधायक ने कहा पुनः शीघ्र ही पुरानी पेंशन की बहाली हेतु वार्ता करूंगा
इस पर विधायक ने कहा कि आप शिक्षक बंधु देश के बच्चों को ज्ञान देने का कार्य करते हैं, आपकी मांगे जायज हैं, इस संबंध में विधायक ने कहा कि मैं पूर्व में मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर चुका हूं और पुनः शीघ्र ही पुरानी पेंशन की बहाली हेतु वार्ता करूंगा। ज्ञापन देते समय अजय गुप्ता, नौगढ़ अध्यक्ष महिपाल यादव, राजेश पटेल, बाबूलाल, अनिल यादव, जेपी पटेल, वेद प्रकाश, अजय भारती, अशोक प्रजापति, सुनील पटेल, सत्यदेव सिंह, ख्याल मौर्य, जयप्रकाश पाल, शिवधान राम, मनोज पटेल, एवम आशीष यादव समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।