- वेवसाईट upkvib.gov.in पर करे आवेदन
- माटीकला बोर्ड द्वारा रोजगार हेतु निशुल्क दे रहा पावर चालित चाक
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गिरजा प्रसाद ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा स्थानीय स्तर पर अधिकाधिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से, प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के परम्परागत माटीकला एवं माटी शिल्पकला के उद्यमियों/शिल्पियों महिला/पुरूष वर्ग हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में माटीकला टूल किट्स पावर चालित चाक (पाटरी व्हील) वितरण हेतु आवेदन पत्र आनलाईन किया जाना है, जिसका वेवसाईट upkvib.gov.in है।
जान लें आवेदन करने के लिए किन –किन दस्तावेजों की पडेगी आवश्यकता
इच्छुक लाभार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो आवेदन पत्र आनलाईन उपरान्त जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चन्दौली में दिनांक 18.08.2023 तक आवश्यक प्रपत्र- निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित जमा कर दें। उक्त अवधि के बाद जमा आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन माटीकला के अनुभव, तकनीकी ज्ञान, विपणन योग्यता के आधार पर किया जायेगा।