WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

:डीएम ने कलक्ट्रेट और एसपी ने पुलिस लाइन तो सभी शिक्षण संस्थानों व कार्योलयों पर किया गया ध्वजारोहण

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली । पूरे जिले भर में आजादी का जश्न अपने सबाब पर रहा । जहां सरकारी संस्थानों पर उसके मुखिया ने ध्वजा रोहण किया। तो व ही प्राईवेट व सरकारी तथा अर्धसरकारी ‚शिक्षण संस्थानाों सहित सार्वजनिक स्थलों पर भी ध्वजारोहण किया गया ।

चंदौली में 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम नि​खिल टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। वहीं एसपी डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करने के बाद बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को मेडल और प्रश​स्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बबुरी में अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण करने के बाद पौधरोपण किया।

WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
Screenshot_6
Screenshot_6
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
PlayPause
previous arrow
next arrow

इसके बाद सभी को देश की एकता और अखंडता के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। इसके अलावा विभीन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ने सरकारी कार्यालयों और राजनैतिक संगठनों और गैर राजनीतिक संगठनों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। डीएम नि​खिल टीकाराम फुंडे ने कलेक्ट्रट में ध्वजारोहण करने के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिजनों को अंगम वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कर्मचारियों को उनके दायित्वों के निवर्हन के लिए दिलाई गई सामूहिक शपथ

इसके बाद कर्मचारियों को उनके दायित्वों के निवर्हन के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। वहीं, बबुरी के अमृत सरोवर पर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने ध्वजारोहण के पश्चात जनसभा को संबो​धित किया। इसके अलावा खेलकूद विभाग की ओर से दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें डीएम नि​खिल टीकाराम फुंडे ने हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया। बाद में विजेता ​खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात नगर पंचायत कार्यालय के शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

चंदौली में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पुलिस कर्मियों को सौंपा मेडल और प्रश​स्ति पत्र
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन में अति उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मानित किया। इसमें निरीक्षक सुरेश चन्द्र, उप निरीक्षक जमालुद्दीन, सहीपाल यादव, शिवाकान्त पांडेय, अतुल कुमार, विजय प्रकाश सिंह, राजेश कुमार राय, रमाशंकर, हेड कांस्टेबल प्रकाश चौबे, लालचन्द्र, राम निवास यादव, दुष्यन्त सिंह, अच्छेलाल यादव, जितेन्द्र कुमार सिंह और हरिश्चन्द्र यादव शामिल रहे।

चंदौली में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित
इसके अलावा उत्कृष्ट पदक पाने वालों में निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, शेषधर पांडेय, अरविन्द कुमार यादव, उप निरीक्षक अवध बिहारी यादव, गिरीश चन्द्र राय, सुग्रीव गुप्ता, राजेश सिंह, राधेश्याम यादव, विजय कुमार यादव, सभाजीत यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार तिवारी, महेन्द्र कुमार यादव, दिनेश प्रसाद द्विवेदी, चालक वीरेन्द्र कुमार, हरिश्चंद्र यादव, जय प्रकाश यादव, राजेश यादव, गौरीशंकर यादव, राजेश कुमार यादव शामिल रहे। इसके अलावा हेड कांस्टेबल लालचंद्र को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह और उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय को पुलिस प्रशिक्षण में केंद्रीय गृह मंत्री उत्कृष्टता पदक दिया गया।

तीन नगर पंचायत व एक नगर पालिका में उनके अध्यक्षों ने ध्वजारोहण किया

जिले के तीन नगर पंचायत चकिया‚चंदौली व सैयदराजा व जिले के एक मात्र नगर पालिका पं दिन दयाल उपाध्याय नगर में उनके चेयरमैनों ने ध्वजारोहण किया। आदर्श नगर पंचायत चकिया में गौरव श्रीवास्तव के साथ ही सी आर पी एफ ग्रुप सेन्टर में उपमहानिरीक्षक राकेश कुमार के साथ ही सी आर पी एफ ग्रुप सेन्टर के मोंटेसरी स्कूल‚ तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी चकिया‚ गांधी पार्क में उप जिला अधिकारी चकिया‚ मुंशीफ कोर्ट में सिविल जज , सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर संगीता सिन्हा के साथ ही मदरसा में प्रबंधक अतिर्कुरहमान के साथ सभी शिक्षण्र संस्थानों पर उसके प्रबंधकों ने ध्वजारोहण किया।

इसके साथ ही सभी जगह पर प्रातः काल से ही प्रभात फेंरियां निकाली गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय देश भक्ति का माहौल बना रहा। इसके द्वारा बच्चों के रूट मार्च देखते ही बन रहे थे ।कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।साथ ही साथ खेलकूद के भी प्रोग्राम किए गए । चकिया के डालिम्स सनवीम चकिया‚दि्वेदी ला कालेज ‚आई टी आई व कान्वेंट स्कूल के साथ ही साथ एक मात्र महिला महाविद्यालय ‚एस आर वी एस कान्वेंट‚एस आर वी एस ला कालेज‚बी टी सी‚फार्मेसी ‚बी एड कालेज में भी ध्वजारोहण किया गया।नगर स्थित सिल्वर बेल्स स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रभात जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें आजादी बहुत कुर्बानियों के बाद हासिल हुई है। हमारा कर्तव्य है कि हम इसकी रक्षा करें। इसके साथ ही सिल्वर बेल्स में और राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर ने भी ध्वजा रोहण किया । पूरे शिक्षा संस्थानों पर सरकार द्वारा नियत किए गए समय पर ध्वजारोहण संपन्न हुआ ।इस बात समय में तब्दीली होने के कारण अफरा तफरी का माहौल बना रहा।

 वही आनंद आश्रम गौरी नियामताबाद चन्दौली मे सतहत्तरवें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आनंद आश्रम के संस्थापक नागेंद्र नाथ तिवारी तथा गांव के अभिभावकगण उपस्थित रहे।
 
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow