WhatsApp Image 2024-03-20 at 13.26.47
WhatsApp Image 2024-03-20 at 13.26.47
jpeg-optimizer_WhatsApp Image 2024-04-04 at 13.22.11
jpeg-optimizer_WhatsApp Image 2024-04-04 at 13.22.11
PlayPause
previous arrow
next arrow

अम्बुज मोदनवाल की रिर्पोट

बैराठ जमीन अधिग्रहण का मामला– नायब तहसीलदार को मौके पर ही दिया गया ज्ञापन

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज‚चंदौली। सीलिंग प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त घोषित बैराठ फार्म की जमीन पर पहले से बसे तथा खेती करते आ रहे आदिवासी बनवासी समेत सभी गरीबों को जमीन का मालिकाना हक देते हुए पट्टा दिये जाने तथा बाकी बची जमीन पर क्षेत्र के गरीबों भूमिहीन किसानों को पट्टा व कब्जा दिये जाने, बैराठ फार्म की जमीन का फर्जी मालिक बनकर जमीन को अधिया,पटवन के रूप में देने वालों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने,.
अधिया पटवन का पैसा कहां जाता है। जिसे सार्वजनिक किया जाय।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

बैराठ की जमीन का इंतखाब या किसी तरह का आदेश राजा बनारस के पास हो सार्वजनिक किया जाय

सार्वजनिक किये जाने सार्वजनिक करने के लिए , बैराठ फार्म की जमीन का इंतखाब या किसी तरह का आदेश राजा बनारस के नाम से हो तो उसे सार्वजनिक किये जाने के लिए जिला पंचायत के सेक्टर नंबर 3 के गणवा,गुलरी घाट, बैराठ का छलका पर, बैराठ का सदापुर, केवलाखाड़, मझराती सहित मान्यता विहीन सभी गांव को मान्यता दिये जाने व विशेष आर्थिक पैकेज से विकास किये जाने सहित तमाम मांगों पर बैराठ कि जमीन, जमीन अधिकार सभा का आयोजन कर तहसील प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि तहसील प्रशासन का उपेक्षात्मक रवैया क्षेत्र में तनाव बढ़ाएगा।

तहसील प्रशासन का उपेक्षात्मक रवैया तनाव बढ़ाएगा क्षेत्र में तनाव

उक्त बातें बैराठ फार्म स्थित पुरानी छावनी पर भाकपा (माले) द्वारा आयोजित जमीन अधिकार सभा को मुख्य वक्ता के बतौर संबोधित करते हुए भाकपा(माले)राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड प्यारे राम ने कहीं।
भाकपा (माले)जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा पिछले 20 जुलाई को इन्हीं मांगों को लेकर शिकारगंज क्षेत्र के उचहार पुल से बैराठ फॉर्म के पुरानी छावनी तक जमीन अधिकार मार्च कर उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया था।

किसी भी मांग पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं किए जाने यहां तक की जमीन का फर्जी मालिक बने बैठे लोगों के खिलाफ ना तो कार्यवाही की गई ना तो जमीन पर चल रहा उनका ट्रैक्टर ही रोका गया जो तहसील प्रशासन का दबंगों से मिली भगत का प्रमाण है।

इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव कामरेड ठाकुर प्रसाद ने कहा कि बैराठ फार्म की जमीन क्षेत्र के मजदूर किसान में बांटे जाने की लड़ाई में पूरे जिले के नौजवान इलाके के मजदूर किसानों के साथ है । हम इस लड़ाई को पूरे जिले में फैलाएंगे।

नायब तहसीलदार ने मामलाओं का निस्तारण करने का दिया आश्वासन

नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर ज्ञापन लेते हुए कुछ मामलाओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। जिसमें कोतवाल मिथिलेश तिवारी‚ चौकी इंचार्ज गिरीश राय एवं प्रशासन पीएसी बटालियन भी उपस्थित रहे।
सभा को कामरेड राम बचन पासवान,राम लगन चौहान,विष्णु बनवासी,अनिल चौहान,शंकर राम, घुरहु बनवासी,विदेशी राम, रमेश चौहान ने संबोधित किया अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता कामरेड शिव चौहान ने की।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow