खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
इलिया‚चंदौली। पिछले दिनों 12 अगस्त को थाना इलिया अन्तर्गत ग्राम मालदह में मोटरसाइकिल से सरोज कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम पतेरी थाना चांद जनपद कैमूर (बिहार) के दुर्घटना में घायल होने के पश्चात थाना स्थानीय पर किसी प्रकार की सूचना अथवा तहरीर नहीं दिया गया था। परिजनों द्वारा अपने स्तर से घायल युवक का इलाज कराया जा रहा था।
इलाज के दौरान मौत होने पर शव को सड़क पर रखकर किया गया था जाम
इलाज के दौरान रविवार को उक्त घायल युवक की मृत्यु हो जाने पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा एक राय होकर विधि विरुद्ध तरीके से शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया था। जिससे आम जनमानस में असुरक्षा का भाव तथा अफरा तफरी का माहौल बन गया था। जिससे जनता काफी परेशान हुई थी।
11 नामजद तो कई अज्ञात के विरूध्द मुकदमा दर्ज
उक्त के सम्बन्ध में थाना इलिया पर 11 नामजद तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना इलिया पर धारा 143,147,148,149,336,341,352,353,504,506 भादवि व 7 CLA एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस सड़क का प्रयोग आम जनता, राहगीरों, स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस आदि द्वारा किया जाता है। सड़क रोकना गैर कानूनी और जनता के विरुद्ध आपराधिक कृत्य है।