[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। गुमशुदा बच्चों एवं महिलाओं/बालिकाओं के सकुशल बरादगी हेतु चन्दौली पुलिस द्वारा किया जा रहा हर सम्भव सार्थक प्रयास किया जा रहा है जिसके क्रम में सकलडीहा पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को उसके बच्चों समेत सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द। बदा ते कि शिकायतकर्ता अवधेश कुमार पुत्र स्व0 छविनाथ निवासी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी पत्नी कंचन देवी उम्र 28 वर्ष दिनांक 11.08.2023 को तीन बच्चों के साथ घर से बिना किसी को बताये कहीं चली गयी है।

[smartslider3 slider=”8″]

दस दिनों के अन्दर गुमशुदा महिला व बच्चों को किया ट्रेस आउट

उक्त शिकायत पर थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश हेतु हर सम्भव सार्थक प्रयास किया जा रहा था। जिस प्रयास के परिणामस्वरूप सोमवार को सकलडीहा पुलिस द्वारा गुमशुदा कंचन देवी पत्नी अवधेश कुमार निवासिनी ग्राम धरहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को उसके बच्चों के साथ सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को किया गया सुपुर्द। वही बता दे कि बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी डेढावल के साथ ही कांस्टेबिल मोहन सैनी ‚निरीश कुमार के साथ ही महिला कांस्टेबिल अनीता रही।

[smartslider3 slider=”4″]