[smartslider3 slider=”7″]

UP वर्ष 2024 के बोर्ड परीक्षा (10वीं व 12वीं) का फार्म भरने व 9वीं-11वीं के पंजीकरण की तिथि 10 सितंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि बोर्ड परीक्षा फार्म भरने के लिए 100 रुपये Late Fee देना होगा।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। शासन के अनुसार कक्षा 10 व 12वीं के Regular व Praivate परीक्षार्थियों के परीक्षा शुल्क प्राप्त करने/आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि 16 अगस्त से बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी गई है। 10 सितंबर तक 100 रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालाना के माध्यम से कोषागार में जमा किए जा सकेंगे। वहीं विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना, शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर इसी तिथि तक अपलोड कर सकेंगे।

अग्रिम पंजीकरण एवं परीक्षा आवेदन हेतु अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2023 निर्धारित की गई 

[smartslider3 slider=”8″]

बोर्ड परीक्षा फार्म आन लाईन की नई तिथि निर्धारित ‚ जाने कब से कब तक किया जा सकेगा अपलोड

11 से 13 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड सूचना की जांच कर सकेंगे लेकिन इसमें अपडेशन नहीं हो सकेगा। 14 से 20 सितंबर तक ऑनलाइन विवरण में संशोधन किया जा सकेगा लेकिन नया पंजीकरण नहीं होगा। वहीं कक्षा नौ व 11वीं के पंजीकरण करने की तिथि भी 25 अगस्त से बढ़ाकर 10 सितंबर कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ. रुपेश कुमार ने बताया कि 50 रुपये पंजीकरण शुल्क की दर से कोषागार में एकमुश्त जमा व शैक्षिक विवरण ऑनलाइन अपलोड किया जा सकेगा।

30 सितम्बर तक करा सकेंगे DIOS कार्यालय में जमा

वहीं विद्यार्थियों के विवरण 11 से 13 सितंबर तक चेक किया जा सकेगा। 14 सितंबर को इसे संशोधित किया जा सकेगा। किंतु कोई नया पंजीकरण या सूचना अपलोड नहीं की जा सकेगी। वहीं 30 सितंबर तक संस्था की ओर से पंजीकृत अभ्यर्थियों के फोटो युक्त सूची व शुल्क की सूचना प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा कराएंगे।

[smartslider3 slider=”4″]