खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौलीे। प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले में शामिल चंदौली के कुछ गांव में निवास करने वाले ग्रामीण आजादी के बाद से ही बिजली के अभाव में ढिबरी की रोशनी में जीवन गुजारने को विवश थे। इस कारण जहां शिक्षा प्रभावित हो रही थी वहीं लोगों को उद्योग धंधा लगाने का अवसर नहीं मिल पा रहा था। लेकिन सौर ऊर्जा ने ग्रामीणों के जिदगी को नई धार दी है।जिसका पूरा श्रेय विधायक कैलाश आचायार्य को जाता है। विजली विहीन ग्राम पंचायत चिकनी के औरवाटांड़ गांव मे विधायक कैलाश आचार्य की पहल पर 10 सोलर लाईट लगाया गया।जिससे गांववासियों मे अपार खुशी ब्याप्त हैं।
आजादी के बाद से अब तक शाम तक भोजन और अंधेरे में बीताना बन चुकी थी नियति
क्षेत्र के राजस्व गांव औरवाटांड़ मे आजादी के बाद से अब तक रहनुमाओं को शाम तक भोजन कर अंधेरे में रात्रि बीताना नियति मे शुमार रही।
करीब 30 घरों की बस्ती मे रहने वाले ढिबरी युग में जीवन बसर कर निरंतर बिजली लगाए जाने की मांग कर रहे थे।
गांव में सोलर लाईट लग जाने से काफी प्रसन्नचित राजेंद्र श्यामलाल गोबिंद संकठा कमेन्द्र रामचेला ओमप्रकाश ने कहा कि सोलर लाईट के प्रकाश में बच्चों को पढ़ने की भी सहुलियत मिल जाएगी।