अपहरण और रेप मामले के आरोपी की हुई थी गिरफ्तारी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। सोमवार को कोर्ट में पेशी के लिए जिला कारागार से आया दुष्कर्म और अपहरण के आरोपी ने पुलिस को चकमा दे दिया और मौके से फरार हो निकला। आरोपी के फरार होने की सूचना के बाद पुलिस महकमे के अफसरों में खलबली मच गई। सूचना के बाद कई थानों की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है।
बताया जा रहा है कि आरोपी को पुलिस ने एक साल पहले गिरफ्तार के जेल भेजा था।जिला कारागार वाराणसी से तारीख पेशी हेतु चन्दौली न्यायालय में लाया गया था। गोलू खान उर्फ हैदर पुत्र महबूब निवासी- वार्ड नं-09 लोहिया नगर, बबुरी रोड, कस्बा चन्दौली, थाना कोतवाली चन्दौली का निवासी बताया जाता है। फरार अभियुक्त को कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में 12 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था और वह तब से जेल में था।
आरोपी पर किशोरी से दुष्कर्म और अपहरण का मामला है दर्ज
पुलिस ने पीड़िता के घर पर एक दरोगा और एक पुलिस कर्मी को सशस्त्र तैनात कर दिया है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली के वार्ड 11 बबुरी रोड निवासी गोलू खान के ऊपर पिछले साल 13 मई को एक किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था।
आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चलता रहा। बाद में सदर कोतवाली में तैनात निरीक्षक अरविंद यादव ने पिछले साल 12 अगस्त को आरोपी को दबोच लिया और जेल भेज दिया। इसी मामले में सोमवार को आरोपी को वाराणसी के जिला कारागार से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।
घटना से पुलिस मोहकमें में खलबली‚बयान देने से कतरा रहे अधिकारी
लेकिन इसी बीच आरोपी गोलू खान सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हाे गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमें के अफसरों में खलबली गच गई। वहीं सदर कोतवाली पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई। वहीं पीड़िता के घर की सुरक्षा को मुस्तैद रखने के लिए एक दरोगा और एक पुलिस कर्मी को सशस्त्र तैनात कर दिया गया है। फिरहाल इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारी कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आ रहे है।