WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

त्रिनाथ पांडेय की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। ब्लॉक संसाधन केंद्र चकिया पर सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया की बैठक हुयी। बैठक में आगामी 4 सितंबर को बी एस ए कार्यालय पर होने वाले धरने की रूपरेखा से सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया।

पुरानी पेंशन सरकारी नौकरी की आत्मा – अजय गुप्ता

बैठक में शिक्षक हित में प्रदेश संगठन नेतृत्व के आंदोलन कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई, चर्चा के दौरान अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी नौकरी की आत्मा है जिसे किसी भी कीमत पर हम सरकार से लेकर रहेंगे।4 सितंबर को धरने के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित करते हुए ज्ञापन दिया जाएगा।

निशातगंज लखनऊ में विशाल धरने का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम

सितंबर के अंतिम सप्ताह में शिक्षा निदेशालय (बेसिक) निशातगंज लखनऊ में विशाल धरने का प्रदेशव्यापी कार्यक्रम है। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शिक्षकों पर हो रहे कुठाराघात, जबरन तुगलकी आदेश का विरोध किया गया। अट्ठारह सूत्री मांग पत्र/ज्ञापन में सर्वप्रथम पुरानी पेंशन की मांग है, अन्य मांग जैसे कैशलेस चिकित्सा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार अवकाश, प्रतिकर अवकाश ,प्रोन्नति, स्थानांतरण, अध्ययन अवकाश व अन्य माँग सम्मिलित है।

WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 20.06.19
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.31
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30(1)
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
WhatsApp Image 2024-10-30 at 19.59.30
Screenshot_6
Screenshot_6
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08(1)
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
WhatsApp Image 2024-11-01 at 19.54.08
PlayPause
previous arrow
next arrow

पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है, पुरानी पेंशन हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे

बैठक में अन्य वक्ताओं ने पुरानी पेंशन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हमारे बुढ़ापे की लाठी है, पुरानी पेंशन हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे। इंकलाबी नारों से संदेश देते हुए एकत्रित शिक्षकों ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा आगामी तिथियों पर होने वाले धरने में हम अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति से शासन को अपनी माँग को मनवाने को मजबूर करा देंगे। आज की इस बैठक में अध्यक्ष अजय गुप्ता मंत्री बाबूलाल संरक्षक कनकांति मिश्रा, विनय सिंह, सुनील पटेल ,राजेश पटेल ,जेपी, , अनिल यादव ,दीपक द्विवेदी, अजय भारती ,सत्यदेव शरण सिंह, वंदना खरवार, मीना वर्मा, चंद्रकिरण, संदीप मौर्य, कृष्णकांत उपाध्याय, अजीत मौर्य,प्रतीक सोलंकी, अजीत उपाध्याय, नरेंद्र कुमार, शिवधन बिंद, दिनेश सिंह, राकेश मिश्रा, राजन मिश्रा,अमन सिंह,खयालचन्द, , मुस्तफा अली, अतुल जायसवाल, धनंजय सिंह, विनय गुप्ता, पंकज गुप्ता, जयंत सिंह, मनोज राम, उमेश पाल, गणेश चौरसिया, सुनील हवाईगढ़, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow