लुटेरो की कहानी भुग्तभोगी की जुबानी
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौलीं।।रक्षाबंधन पर्व पर पत्नी को मायके पहुंचा कर बाईक से आ रहे वन वाचर जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम देवखत को बुद्धवार को रात्रि करीब 09 बजे मझगावां पुल के समीप 03 की संख्या में बाईक सवार लूटेरों ने लूटने का प्रयास किया।
जिसने तत्परता दिखलाते हुए भाग निकलना चाहा तो कट्टा दिखाकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बदमाशों ने तेन्दुआ पुल तक पीछा किया।
रक्षाबंधन पर पत्नी को उसके मायके पहुचाकर वापस घर आते समय हुई वारदात
वन वाचर जितेंद्र कुमार ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर बाईक से अपनी पत्नी अनीता को जनपद सोनभद्र के पन्नूगंज थानान्तर्गत केसारी गांव स्थित उसे मायके पहुंचा कर रात्रि में घर वापस आ रहा था।
रास्ते में मझगावां गांव के समीप सड़क के किनारे 01 बाईक पर बैठे हुए 03 लोगों ने रूकने का ईशारा किया।
किसी अनहोनी की आशंका भांप कर आगे बढने पर बाईक सवारों ने कट्टा दिखलाकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए तेंदुआ गांव तक पीछा किया।
मामले की सूचना 112 नंबर पर दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा राजेश कुमार व थानाध्यक्ष नौगढ राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक मामला संज्ञान में नहीं आया है।