खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। चकरघट्टा थाना पुलिस ने मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा तोड़कर शिवलिंग को पानी में फेंके जाने के मामले में मझगाई गांव निवासी शिवमूरत उर्फ खलील 55 वर्ष व पिन्टू 26 वर्ष को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया है।
हनुमानजी की टूटी हुई प्रतिमा व शिवलिंग गायब देख ग्रामीणों मे काफी आक्रोश
बीती रात थाना क्षेत्र के मझगाई गांव में आसीन काफी पुराना मंदिर में स्थापित हनुमानजी की पत्थर प्रतिमा को शराबियों ने शराब के नशे में धूत होकर के तोड़कर शिव लिंग को समीप मे ही पानी में फेंक दिया।
बुद्ववार को अल सुबह हनुमानजी की टूटी हुई प्रतिमा व शिवलिंग गायब देख ग्रामीणों मे काफी आक्रोश फैल गया।
शिवमूरत उर्फ खलील व पिन्टू को दोषी पाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार कर
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर जांच मे शिवमूरत उर्फ खलील व पिन्टू को दोषी पाकर गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ में आरोपों की पुष्टि हुयी है।जिन्हें गिरफ्तार कर भारतीय दण्ड विधान की धारा 295 504 आई पी सी के तहत कार्रवाई की गई है।