[smartslider3 slider=”7″]

सीआइबी टीम,टास्क टीम व बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई

आफताब आलम

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डी डी यू नगर‚चंदौली। डीडीयू रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व अन्य टीमों ने मुखबीर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में अन्य अधिकारी व जवान साथ सीआइबी टीम,टास्क टीम व बचपन बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए (पटना-इंदौर) एक्सप्रेस के डीडीयू स्टेशन पर आगमन उपरांत गाड़ी के पिछले जनरल कोच से कुल 7 नाबालिक बच्चों व एक ट्रैफिकर को संदिग्ध स्थिति में पाए जाने पर उनसे पूछताछ कर उनको गाड़ी से उतारा गया। पूछताछ में सभी ने अपना नाम व पता बताया जिसमे सभी सीतामढ़ी जिला बिहार के निवासी बताए गए।

[smartslider3 slider=”4″]

ट्रेफिकर ने अपना अपराध स्वीकारा‚जी आर पी कर रही कानूनी कार्यवाही

ट्रेफिकर द्वारा सातों बच्चों को मजदूरी के नाम पर फैक्ट्री में काम करने हेतु इंदौर ले जाया जा रहा था। ट्रैफिकर ने अपना अपराध स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर सभी सातों बच्चों को मुक्त कराया। वहीं गिरफ्तार ट्रैफिकर व सातो बच्चों को जीआरपी डीडीयू को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जहां जीआरपी डीडीयू द्वारा गिरफ्तार उक्त ट्रेफिकर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियान में डीडीयू पोस्ट के उप निरीक्षक आर एन राम,अमरजीत दास,प्रधान आरक्षी आर सी यादव,सीआइबी के सहायक उप निरीक्षक सतीश सिंह,प्रधान आरक्षी पवन कुमार, अवधेश कुमार,टास्क टीम के आरक्षी अच्छेलाल यादव तथा बचपन बचाओ आंदोलन डीडीयू टीम की प्रोजेक्ट अधिकारी चंदा गुप्ता समेत कई टीमें शामिल रही।

[smartslider3 slider=”8″]