[smartslider3 slider=”4″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

स्पोर्टस न्यूज

भारत 213 पर ऑलआउट, स्पिनर्स को पहली बार सभी विकेट:100 के अंदर श्रीलंका के 6 बैटर्स पवेलियन लौटे, जडेजा ने कप्तान शनाका का विकेट लिया।

भारत ने एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 214 रन का टारगेट दिया है। जवाब में श्रीलंका ने 25.1 ओवर में 6 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं। धनंजय डी सिल्वा और दुनिथ वेल्लालागे क्रीज पर हैं।

कप्तान दसुन शनाका 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।

[smartslider3 slider=”7″]

भारत के बालरो ने एक के बाद एक चटकाएं विकेट

चरिथ असालंका 22 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया। यह कुलदीप का दूसरा विकेट है। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा (17 रन) को स्टंप कराया।

दिमुथ करुणारत्ने (2 रन) को मोहम्मद सिराज ने गिल के हाथों कैच कराया। जसप्रीत बुमराह ने कुसल मेंडिस (15 रन) और पथुम निसांका (6 रन) के विकेट हासिल किए।

पावरप्ले में श्रीलंका ने गंवाए 3 विकेट

214 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में पथुम निसांका (6 रन) का विकेट गंवा दिया। कुसल मेंडिस (15 रन) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन 7वें ओवर में वह भी बुमराह का शिकार हो गए। 8वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दिमुथ करुणारत्ने (2 रन) को पवेलियन भेज दिया। श्रीलंका ने शुरुआती 10 ओवर में 39 रन बनाने में ही 3 विकेट गंवा दिये ।

[smartslider3 slider=”8″]