खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
स्पोर्ट न्यूज नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का दूसरा मैच श्रीलंका के साथ है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका की कोशिश भी यह मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए हैं।214 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। दिमुथ करुणारत्ने और पाथुम निसांका क्रीज पर हैं। भारत के लिए बुमराह ने पहला ओवर किया और चौथी गेंद करने के बाद उनका पैर मुड़ गया। हालांकि, उन्होंने अगली दो गेंदें की और अच्छी बात यह थी कि वह फिट हैं। दो ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर बिना किसी स्कोर के सात रन है।
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 213 रन
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए हैं। टीम इंडिया एशिया कप 2023 में दूसरी बार पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 49.1 ओवर में 213 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा 53 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। वहीं, लोकेश राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दुनिथ वेलालगे ने पांच विकेट झटके। वहीं, चरिथ असालंका को चार विकेट मिले। आखिरी विकेट महीष तीक्ष्णा के नाम रहा। भारत के सभी 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए।वही बता दे कि बुमराह के आगे श्री लंका की ओपनिंग को ध्वस्त करते हुए पहला झटका दिया और वह सात रन के योग पर पहला विकेट गिर गया। समाचार लिखे जाने तक 20 रन श्री लंका बना पाई है। आगे देखिए क्या होता है।