अवधेश द्विवेदी की रिर्पोट
अमृत वाटिका में हर घर की मिट्टी व अन्न की सहभागिता के लिए कलश यात्रा निकाला जा रहा
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली।मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बुधवार को दुबेपुर गाँव में शेषनाथ पांण्डेय ‚ विजयानन्द द्विवेदी‚अवनिश द्विवेदी के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीदों की स्मृति में हर घर से मिट्टी व अंन्न लिया गया।
ग्रामीणों को देश हित के बढ़ चढ़कर आगे आने का आवाहन
वही ग्रामीणों को देश हित के बढ़ चढ़कर आगे आने का आवाहन किया गया।
विधि प्रकोेष्ठ के सह संयोजक अविनाश द्विवेदी ने देश हित में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील करते हुए कहा कि भारत मां को आजाद कराने में अनेकों क्रांतिकारियों व महापुरुषों ने काफी यातनाओं को सहकर अपना जान न्यौछावर कर दिया है।
आजादी के अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के सम्मान में बनाए जाने वाले अमृत वाटिका में हर घर की मिट्टी व अन्न की सहभागिता के लिए कलश यात्रा निकाला जा रहा है। विजयानन्द द्विवेदी ने कहा कि देश की एकता व अखंडता को समृद्ध करने के लिए हर घर से मिट्टी व अन्न की सहभागिता से अमृत वाटिका बनाने का संकल्प देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है।
इस मौके पर कृष्णानंद द्विवेदी विनोद द्विवेदी शुभम द्विवेदी विजया नन्द द्विवेदी मनीष कुमार द्विवेदी अखिलेश्वरी द्विवेदी अमित पांडे कन्हैया पांडे सालिक यादव अभिषेक पांडे विजय शंकर गुप्ता शेषनाथ पांडे आदि लोग उपस्थित रहेसहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।