अमृत वाटिका में हर घर की मिट्टी व अन्न की सहभागिता के लिए लोगो का बढ रहा रूझान
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली।मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत गुरूवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वार्ड न० 7 सिविल लाईन पश्चिमी में जिला मंंत्री राकेश मिश्रा व नगर पंचायत अध्ध्क्ष गौरव श्रीवास्तव व सभासद उमेश चौहान नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व अमर शहीदों की स्मृति में हर घर से मिट्टी व अंन्न लिया गया।
ग्रामीणों को देश हित में बढ़ चढ़कर आगे आने का आवाहन – राकेश मिश्रा
वही जिला मंत्री राकेश मिश्रा ने नगर वासियों को देश हित के बढ़ चढ़कर आगे आने का आवाहन किया गया।
देश हित में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील करते हुए कहा कि भारत मां को आजाद कराने में अनेकों क्रांतिकारियों व महापुरुषों ने काफी यातनाओं को सहकर अपना जान न्यौछावर कर दिया है।
हर घर से मिट्टी व अन्न की सहभागिता से अमृत वाटिका बनाने का संकल्प देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया – गौरव श्रीवास्तव चेयरमैन
वही नगर के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि अमृत महोत्सव में देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के सम्मान में बनाए जाने वाले अमृत वाटिका में हर घर की मिट्टी व अन्न की सहभागिता के लिए कलश यात्रा निकाला जा रहा है। जो देश की एकता व अखंडता को समृद्ध करने के लिए हर घर से मिट्टी व अन्न की सहभागिता से अमृत वाटिका बनाने का संकल्प देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह,सभासद उमेश चौहान,बादल सोनकर,प्यारे सोनकर,सुशील पांडेय,राजू माली ,रिंकू सोनकर एवं अन्य भाजपा सहयोगी उपस्थित रहे ।