हरियाणा, पंजाब व दिल्ली से जोर आजमाने आ रही महिला पहलवान

[smartslider3 slider=”4″]

अनिल द्विवेदी की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। थाना क्षेत्र के बरहुआ किसान इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा अन्य राज्यों से महिला पहलवान भी अखाड़े के बीच अपना दम–खम दिखायेंगी।
बताया जा रहा है कि यहां 70 वर्षों से निरंतर दंगल प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है। इस प्रतियोगिता के संस्थापक स्वर्गीय सुखसागर उर्फ मुंशी दूबे ने सर्वप्रथम आयोजित करवाया था जिसके बाद से निरंतर दंगल प्रतियोगिता आयोजित होती रही है।

[smartslider3 slider=”7″]

तीज के तीसरे दिन से प्रारम्भ होने वाला मेला चलेगा तीन दिन

तीज के तीसरे दिन से बरहुआ व बाबा लतीफ़ शाह से मेला प्रारंभ होकर तीन दिन तक चलता है। जिसमें पहले दिन लतीफ़ शाह, दूसरे व तीसरे दिन चकिया में मेला लगता है।
बरहुआ के दंगल समिति के द्वारा बताया गया कि हरियाणा, पंजाब व दिल्ली से महिला पहलवान आ रही है। जिनको उचित इनाम घोषित कर दंगल में घुमाया जायेगा।

[smartslider3 slider=”8″]