[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। कोतवाली से ठीक सामने त्रिपाठी कोचिंग सेन्टर से कोचिंग पढने आई छात्रा की साइकिल पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। बता दे कि छात्रा ने कोतवाली की दीवाल से सटाकर अपनी साइकिल लाक की थी लेकिन जब वह कोचिंग पढकर निकली और अपनी साइकिल लेने गई तो वहा पर साइकिल नदारत मिली। काफी घबराई हुई छात्रा ने जब कोचिंग के संचालक से कहा तो उन्होने भी खोजबीन की लेकिन कोई नतीजा नही निकल पाया।

[smartslider3 slider=”4″]

प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया मुसिंफ कोर्ट के अधिवक्ता संजय सिंह की बेटी त्रिपाठी कोचिंग सेन्टर में प्रतिदिन साइकिल से कोचिंग पढने तीन बजे सायं जाया करती थी जब उसने अपनी साइकिल कोतवाली की बाउंड्रीवाल से लगाकर कोचिंग के अन्दर गई और पढकर बाहर आई और साइकिल लेने के लिए जब गई तो साइकिल नदारत मिली । जिसे देखकर छात्रा सन्न रह गई । फौरन साइकिल गुम होने की सूचना छात्रा ने अपने पिता संजय सिंह एडवोकेट को दी जिसपर अधिवक्ता ने कोतवाली में फोनकर इसकी सूचना दी । साइकिल चोरी होने के तीसरे दिन भी कोतवाली पुलिस उसका पता नही लगा सकी। जिसपर अधिवक्ता पिता ने इसकी जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक को दी है। अब देखना है पुलिस अधीक्षक को सूचना से अवगत कराने के बाद भी क्या साइकिल मिल पाती है ?

[smartslider3 slider=”8″]