WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

सरकार के मंशानुरूप कार्य करना हम सबकी प्राथमिकता है

चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन ( हर घर नल योजना ) के प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि इस योजना के अन्तर्गत पांच एजेंसियों का चयन किया गया जिनमे से कुछ फेज 2,फेज 3, फेज 4 और फेज 5 तक पहुंच चुकी है।

10 दिन के भीतर जमीन विवाद का निस्तारण व शेष जगहों पर चिन्हांकन करते हुवे कार्य करे प्रारम्भ

जिलाधिकारी ने कम लक्ष्य प्राप्त करने वाले एजेन्सी से धीमी गति का कारण पूछा गया तो उनके द्वारा बताए गया की कही कही जमीन विवाद सम्बंधित दिक्कत आ रही है तो कुछ जगहों पर अभी जमीन का चिन्हांकन नही किया गया है। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे 10 दिन के भीतर जमीन विवाद का निस्तारण व शेष जगहों पर जमीन का चिन्हांकन करते हुवे कार्य प्रारम्भ करे।

समस्या का संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारित करते हुवे कार्य प्रारम्भ करें

वन क्षेत्र में ज्वाइंट टीम वन विभाग,तहसील से अधिकारी तथा जल निगम से एक साथ सर्वे करेंगे वहा पर उत्पन होने वाली समस्या का संबंधित विभाग द्वारा त्वरित निस्तारित करते हुवे कार्य प्रारम्भ करे। अगली बैठक में पीडब्ल्यूडी,तथा सिंचाई विभाग को अनिवार्य रूप से बुलाने के निर्देश दिए।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow

NOC नही भेजी गई है तत्काल भेजे वर्ना होगी कार्यवाही– जिलाधिकारी

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारी को कड़ी चेतावनी देते हुवे कहा की जिन विभागो द्वार अभी तक NOC नही भेजी गई है तत्काल भेजे वर्ना होगी कार्यवाही। जिलाधिकारी ने कहा की सरकार के मंशानुरूप समय सीमा में हर घर नल योजना को शत प्रतिशत हर घर तक पहुंचना हम सबका कर्तव्य है।अगर इसमें किसी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री एस एन श्रीवास्तव,सभी उप जिलाधिकारी, अधि अभि जल निगम,नामित एजेंसियों सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।