Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सोमवार को जिला मुख्यालय पर एसपी कार्यालय के ठीक सामने हाइवे पर मालवाहक ट्रेलर के केबिन में अचानक आग लग गई। वाहन से धुआं उठता देख चालक और क्लीनर ट्रेलर को सड़क पर छोडकर भाग खड़े हुए। बाद में ट्रक धू धू कर जलने लगा। हालांकि सूचना के बाद सदर कोतवाल इंस्पेक्टर राजीव सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए।

आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने पाया आग पर काबू

जैसे ही सूचना मिली अग्निशमन की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया। बता दें कि सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में चहल पहल प्रारम्भ हो गई थी। इसी दौरान कोयला से भरा तिरपाल बंधा ट्रेलर वाराणसी से बिहार की तरफ जा रहा था। मालवाहक वाहन कोतवाली से चंद कदम पहले पहुंचा ही था कि अचानक उसके केबिन से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर केबिन में आग लगने की स्थिति को भांप कर गाड़ी को अचानक छोडकर रफुचक्कर हो लिया।

आग लगने का कारण अज्ञात ‚पुलिस कर रही छानबीन

बरसात के कारण पीछे कोई गाड़ी नहीं थी। घबराहट में ड्राइवर कूद गया। तब तक ट्रेलर से आग की लपटें निकलने लगी थीं। हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को हो गयी। तत्काल फायर व सदर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची। आधे घंटे मशक्कत करके आग पर काबू पाया। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि हाइवे पर ट्रेलर में अचानक आग लग गई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड कर्मियों के सहयोग से आग को बुझा दिया। चालक और क्लीनकर पूर्ण रूप से सुर​​क्षित हैं। पुलिस टीम वाहन में आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow