WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
WhatsApp-Image-2024-02-25-at-08.22.10
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.39
WhatsApp-Image-2024-03-15-at-19.40.40
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क।

चकिया‚चन्दौली । स्थानीय समन्यू महिला महाविद्यालय, लालपुर, चकिया में मिशन शक्ति योजना का शुभारम्भ जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र चन्दौली तथा जिला समन्यवक यूपिकान, लखनऊ द्वारा दीप प्रज्जवलन तथा प्रशिक्षण किट वितरित करके 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

मिशन शक्ति के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक्सपर्ट देंगे प्रशिक्षण

मिशन शक्ति की थीम नारी सुरक्षा, नारी सम्मान नारी स्वावलम्बन का 03 दिवसीय आत्मरक्षा एवं सुरक्षा तथा 03 दिवसीय महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित होगा एवं प्रतिदिन महिला सुरक्षा तथा उद्यमिता से सम्बन्धित / महिला एडवोकेट / महिला डाक्टर / ताइक्वान्डो एक्सपर्ट तथा उद्यमिता विकास के एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

नारी शक्ति के जागरूकता के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही येाजनाओं की दी गई जानकारी

जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, चन्दौली द्वारा नारी शक्ति के जागरूकता के लिये प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्त्वाकांक्षी योजना विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा महिला उद्यमी के लिये विभाग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री रोजगार कार्यक्रम ऋण योजना की जानकारी दी गयी तथा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया ।

इनकी भी रही गरीमामई मौजूदगी

कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के शैलेश पांडेय‚समाज सेवी अनिता शर्मा सहित आकांक्षा तिवारी, मास्टर ट्रेनर द्वारा आत्मरक्षा तथा सुरक्षा की जानकारी प्रदान की गयी तथा कार्यक्रम में श्रीकान्त, पूजा तिवारी, कामिनी कौशल, बलवन्त कुमार, शरद मौर्या, फिरोज आलम, राहुल तिवारी, अवधेश, सुनील कुमार माधुरी मान्यती आदर्श, दिनेश सनी आनन्द का भी कार्यक्रम में बहुत योगदान रहा।

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow