खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। थाना क्षेत्र के बोझ गांव में शुक्रवार को भोड़हरिया बंधी में नहाने गये युवक अशोक कुमार 21 वर्ष की गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को खोजने का काफी प्रयास किया।
जिसमें सफलता नहीं मिली। उपजिलाधिकारी आलोक कुमार पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने मौके पर पहुंच कर तत्काल गोताखोरों की टीम बुलाया।
04 घंटे तक गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद भी शव बरामद नहीं
04 घंटे तक गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया।
बोझ गांव निवासी नंदू राम का पुत्र अशोक कुमार गांव के भोड़हरिया बंधी मे शुक्रवार को दोपहर में नहाने के लिए गया था।
कोटे की दुकान से राशन लेकर अपने घर जा रही गांव की तेतरी देबी पत्नी दलसिंगार ने युवक को पानी में डूबते हुए देखकर शोर गुल मचाने लगी।
भीड़ देखती रह गई और युवक समा गया गहरे पानी में
ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच कर डूबते युवक को पानी से बाहर निकालने का वैकल्पिक प्रयास किया।तब तक वह गहरे पानी में डूब गया था। मृतक मजदूरी का कार्य करता था।
बंधी में डूबे शव की निगरानी रात्रि में भी रहेगी जारी –थानाध्यक्ष
घटना की जानकारी होने पर मृतक की मां पन्ना देबी व 04 भाई बहनों का रो रोकर काफी बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने बताया कि बंधी मे डूबे शव की निगरानी रात्रि में जारी रहेगी।
उपजिलाधिकारी ने बधांया ढांढस‚दिलाया दैवीय आपदा की अहेतुक सहायता का भरोषा
उपजिलाधिकारी ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए दैवीय आपदा मद से 04 लाख रुपये अहेतुक सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिया।
घटना स्थल पर नायब तहसीलदार राजस्व विभाग की टीम सहित कई गांवों के लोगों की काफी भीड़ मौजूद रही।