गेट से हो रहे रिसाव का लिया जायजा‚रिसाव देख हुए गम्भीर
आशु पंडित की रिपोर्ट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली।चंद्रप्रभा गेट के नए निर्माण के बाद भी गेट से हो रहे रिसाव की शिकायत पर बीते दिनों मुख्य अभियंता सोन डीए पांडुवाल और मैकेनिकल चीफ महेश पांडेय ने निरीक्षण किया। जहां गेट और और डैम की बॉडी से हो रहे रिसाव पर चिंता व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों से जानकारी हासिल करते हुए बरेली वर्कशॉप के लोगों से पूछताछ की।
डैम की बाडी से हो रहे रिसाव को देखने पहुचे मैकेनिकल चीफ‚जताई चिन्ता
शासन के निर्देश पर चंद्रप्रभा डैम के गेट के नए निर्माण सहित बॉडी से हो रहे रिसाव को ग्राउटिंग की मदद से बंद करने के लिए तकरीबन 12 करोड़ 52 लख रुपए की परियोजना बनी है। जिसके तहत फर्स्ट फेज में डैम के गेट का निर्माण कराया गया। डैम की दीवारों में थोड़ा बहुत पैचिंग का भी काम किया गया। काम समाप्त होने के बाद जैसे ही डैम के कैचमेंट में पानी जमा हुआ नए लगे गेट के अलावा डैम की बॉडी से पानी का रिसाव होने लगा। जिसको लेकर क्षेत्रीय किसान संगठनों ने कई बार जनप्रतिनिधियों के साथ ही शासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया था। शिकायती पत्रों की जांच में पहुंचे मुख्य अभियंता सोन डीए पांडुवाल और मैकेनिकल चीफ महेश पांडेय ने डैम का निरीक्षण किया।
रिसाव बन्द करने के लिए डैम में पानी नहीं रहने पर एपाक्सी पदार्थ से कराई जाएगी ग्राउटिंग
जहां बरेली वर्कशॉप के एक्सईएन से रिसाव की समस्या को बंद कराने के लिए विचार विमर्श किया। जिस पर वर्कशॉप की टीम ने बताया कि लगाए गए नए गेट की रबड़ की पैकिंग से पानी का रिसाव हो रहा है जिसे बदलने पर समस्या से निजात मिल सकती है। इसके अलावा बताया कि डैम में पानी नहीं रहने पर एपाक्सी पदार्थ से ग्राउटिंग कराई जाएगी।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता केसरी सिंह, एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिंहा, सहायक अभियंता ऋषभ राय, जेई राजकुमार, तार बाबू डीएन तिवारी मौजूद रहे।