विद्यालय की स्थापना नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर – चेयरमैन V.P.Singh

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। डॉलिम्स सनबीम चकिया में विद्यालय का वार्षिकोत्सव Zeal मनाया गया। बच्चों ने बड़े धूम धाम से वार्षिकोत्सव में पार्टिसिपेट किया। वार्षिकोत्सव में डालिम्स सनबीम चकिया के चेयरमैन वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर वी. पी. सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा की नई क्रांति स्थापित करने के लिए इस विद्यालय की स्थापना नो प्रॉफिट – नो लॉस के आधार किया गया हैं। जिससे क्षेत्र के सभी लोग गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण करें। वही मुख्य अतिथि CRPF गुप सेन्टर चकिया के DIG राकेश कुमार ने बच्चों के कार्यक्रम में भाग लेने और उनकी पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद में भी भाग लेने के लिये प्रेरित किया। बच्चों के सफ़लपूर्वक कार्यक्रम को देख हर्ष के साथ उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

Zeal 2023 की प्रस्तुति देख हतप्रभ हुए लोग‚कार्यक्रम को सराहा

इस दौरान छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति करते हुए Zeal 2023 काआगाज किया। जिसमें सरस्वती वंदना के बाद लाइटिंग आफ लैंप, गणेश वंदना, मेरा वाला डांस पर छात्रों ने झूमते हुए खुब तालियां बजायें। अभिभावक भी छात्रों के उत्साह को बढ़ाने पीछे नहीं रहें। जिसके बाद वंदेमातरम , बाकी सब फर्स्ट क्लास, शिव तांडव, पास नहीं तो फेल, उत्साह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छठ पूजा की प्रस्तुति देख भावविभोर हुए उपस्थित लोग। देश भक्ति सांग पर एक पल के लिए आंखें नम हो गई। देश भक्ति साग के लिए उस टीम को पुरस्कृत भी किया गया । अंत में देशभक्ति प्रस्तुति के बाद वोट ऑफ़ थैंक्स विद्यालय के प्रबंधक डॉ. विवेक प्रताप सिंह द्वारा दिया गया।

….इनकी भी रही गरिमामई उपस्थिति

इस दौरान को डायरेक्टर डॉ. सुधा सिंह, मुख्य अतिथि डी. आई. जी. सीआरपीएफ राकेश कुमार , विशिष्ट अतिथि बी. एन. सिंह पूर्व जनरल मैनेजर भारतीय आयुध निर्माण एवं पूर्व सदस्य – मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस , सीआरपीएफ के डी. आई. जी. हेल्थ अब्दुल नज़र , सी. ओ. चकिया आशुतोष, सिविल जज चकिया राजेश पूरी , एस. डी. एम. चकिया कुंदन राज कपूर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की ज़बरदस्त शुरुआत सरस्वती वंदना और गणेश वंदना से हुई। बच्चों ने छठ पर्व पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति पेश की। नन्हे मुन्ने बच्चों के पाटिसिपेशन का लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल बी एस राय‚शिक्षक अभय, संजय, रिंकी श्रीवास्तव , शैल मिश्रा, सुप्रिया चौबे, मोनिका सिंह, कंचन पांडेय, माधुरी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow