समाचार लिखे जाने तक नही मिली लाश‚तलाश जारी

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया ‚चंदौली। चकिया के काली जी के पोखरे पर जहाँ पर छठ पर्व की जबरजस्त तैयारी चल रही है । वही दो – दो पूजा समितियां तैयारी में जुटी है माँ काली पूजा समिति व युगांधर सेवा समिति ऐसे में ही अभी – अभी पोखरे में युवक के डूबने की सनसनीखेज खबर आ रही है। जिस पर मौके पर सी ओ चकिया ‚ एस एच ओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। मै आप को अभी विस्तृत रिपोर्ट थोडी देर में उपलब्ध कराता हू। बताया जा रहा है कि डूबा युवक राज नाम का है। जब तक पूरी खबर नही मिल जाती तब तक बने रहिए आप खबरी न्यूज के साथ ।

अभी तुरन्त पता चला कि डूबे हुए युवक का नाम राज है जो चकिया सहदुल्लापुर का रहने वाला है। और उसने नशे का सेवन किया था। ऐसा लोगो का कहना है। नाव के साथ ही गोताखोर भी मौके पर पहुॅच चुके है। अब देखना यह है कि लाश को कितने देर में वे पता लगा पाते है।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]