खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ‚चंदौली। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के जयमोहनी व नौगढ वन रेंज अन्तर्गत आरक्षित वन भूमि में वन मंत्रालय भारत सरकार से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हुए ही लघु सिंचाई विभाग मनमाने ढंग से 02 अलग अलग स्थानों पर चेकडैम निर्माण करा रहा है।
पर्यावरणविद गोबिंद सिंह ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को पत्र प्रेषित कर आरोप
क्षेत्र के पर्यावरणविद गोबिंद सिंह उर्फ बलिराम सिंह ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक उ.प्र.लखनऊ को पत्र प्रेषित कर आरोप लगाया है कि जयमोहनी वन रेंज के कंपार्टमेंट नंबर मूंसाखांड़ 24 लौवारी खुर्द व नौगढ वन रेंज के कंपार्टमेंट नंबर पंडी 16 लेड़हां मे आरक्षित वनभूमि पर बिना वन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हुए ही लघु सिंचाई विभाग से चेकडैम निर्माण कार्य प्रगति पर है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ व जयमोहनी की हो सकती है मिलीभगत
उपरोक्त चेकडैम का निर्माण आरक्षित वनभूमि अतिक्रमणकारियों को खेती के लिए सिंचाई सुविधा का लाभ देने के लिए लघु सिंचाई विभाग करा रहा है।
जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ व जयमोहनी की मिलीभगत को इंकार नहीं किया जा सकता है।
बताया कि उच्चन्यायालय इलाहाबाद के मुकदमा संख्या 2772/2 (बलिराम बनाम उ.प्र.सरकार वगैरह) मे पारित आदेश 11 अगस्त 2005 व 03 अगस्त 2016 की अवहेलना की जा रही है।
जिससे आरक्षित वनभूमि का और अत्यधिक अतिक्रमण होगा।