[smartslider3 slider=”7″]

जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य के अनुसार शहाबगंज में 27 धानापुर में 28 सकलडीहा एवं चकिया में 29नवम्बर को तथा नियामताबाद एवं चहनिया में 07 दिसम्बर एवं सदर चन्दौली में 11 दिसम्बर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होगा

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में जनपद के विकास खण्ड-बरहनी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर गुरूवार को 62 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

प्रत्येक जोडे को दी गई उपहार सामग्री

योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री के रूप में साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी, पैन्ट शर्ट का कपड़ा, पगड़ी, बड़ा गमछा, चांदी की बिछिया एवं पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेसर कूकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी तथा डबल बेड ऊनी कम्बल वितरित किया गया।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड बरहनी, जिला विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बरहनी एवं विकास खण्ड बरहनी में कार्यरत समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्दौली, एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider=”4″]