खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
डी डी यू नगर ‚ चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी कोलमंडी में बड़े पैमाने GST चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चंदौली जिले के चंदासी कोल मंडी समेत प्रदेश के चार जिलों में देर रात चली जांच में टीम ने दो फर्मो से लगभग 03 करोड़ 90 लाख रुपये GST कर चोरी पकड़ी है । टीम फर्म मालिको के विरुद्ध आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
GST के लिए चंदासी,वाराणसी समेत मऊ, फ़ौजबाद और गोंडा स्थित 08 ठिकानों पर छापेमारी
एडिशनल कमिश्नर GST वाराणसी ने बताया कि चंदौली जिले के चंदासी कोलमंडी स्थित दो फर्मो द्वारा GST चोरी के आरोप में छापेमारी की गई थी। बताया कि इस दौरान एक फर्म में चंदासी,वाराणसी समेत मऊ, फ़ौजबाद और गोंडा स्थित 08 ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहां दस्तावेजो और स्टॉक के मिलान के बाद लगभग 23.52 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कोयला बरामद हुआ। जिस पर जुर्माना समेत लगभग 3.52 करोड़ रुपये की GST चोरी मिली। वहीं दूसरी फर्मो के दो गोदामो की जांच में 02 करोड़ 30 लाख रुपये का कोयला अतिरिक्त बरामद हुआ। जिसपर जुर्माना समेत लगभग 34 लाख 50 हजार रुपये GST चोरी का मामला सामने आया है। दो फर्मो के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।