Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
  • मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत कुल 54 जोड़ों का विवाह संपन्न
  • मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत बेटियों की शादी हुआ संपन्न
  • रीति रिवाज से 54 जोड़ों की ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत विवाह संपन्न

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शहाबगंज ‚चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में जनपद के विकास खण्ड-शहाबगंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर 53 हिंदू जोड़ों एवं 01 मुस्लिम जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया।

प्रत्येक जोड़े को उपहार सामग्री के रूप में साड़ी, ब्लाउज, पेटीकोट, चुनरी, पैन्ट शर्ट का कपड़ा, पगड़ी, बड़ा गमछा, चांदी की बिछिया एवं पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेसर कूकर, ट्राली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी तथा डबल बेड ऊनी कम्बल किया गया वितरित ।

इनकी भी रही गरिमामई मौजूदगी

सम्पन्न सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मा० विधायक कैलाश आचार्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह मा० ब्लाक प्रमुख विकास खण्ड शहाबगंज, खण्ड विकास अधिकारी शहाबगंज दिनेश सिंह एवं विकास खण्ड शहाबगंज में कार्यरत समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण, जिला समाज कल्याण अधिकारी चन्दौली उपस्थित रहें।

28 नवम्बर से लेकर 11 दिसम्बर तक अन्य ब्लाकाें में भी सम्पन्न् कराये जायेंगे सामूहिक विवाह कार्यक्रम

जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि इसके अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी, धानापुर द्वारा दिनांक-28.11.2023, सकलडीहा एवं चकिया द्वारा दिनांक-29.11.2023, नियामताबाद एवं चहनिया द्वारा दिनांक-07.12.2023 एवं सदर चन्दौली द्वारा दिनांक-11.12.2023 को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है। उक्त दिवसों में विकास खण्डों में कार्यक्रम का आयोजन कराते हुए पात्र जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया जायेगा।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow