• अधिवक्ताओं का एल्डर्स कमेटी से विश्वास डिगा
  • तू – तू मै–मै का वी डी ओ हुआ वायरल
  • अध्यक्ष द्वारा रेगुलर प्रेक्टिशनर होने का प्नमाण पत्र जारी करने के बावजूद काटा गया नाम

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। वार कौसिंल के मार्डन वायलाज के अनुसार वार एसोसिएशन के टाप फाइव सदस्य एल्डर्स कमेटी के सदस्य होेंगे। जिसमें जो सबसे सीनियर होगा वह उसका चेयरमैन होगा।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं के होते हुए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन बने सरदार जंग बहादुर सिंह

चकिया वार एसोसिएशन के वरिष्ठतम अधिवक्ताओं की श्रेणी में राम जी लाल‚ हरिमोहन लाल‚मणिशंकर पांडेय‚सदाशंकर द्विवेदी ‚जंगबहादुर सिंह चौधरी‚बसन्तू सिंह आदि वरिष्ठ अधिवक्ता अधिवक्ता सक्रीय प्रेक्टिश में है। जिसमें से कोई भी एल्डर्स कमेटी का सदस्य नही है।

माडर्न वायलाज के विरूध्द बन वैठे एल्डर्स कमेटी के सदस्य

मार्डन वायलाज के खिलाफ मनमाने तरीके से स्वयंभू एल्डर्स कमेटी के सदस्य भइयालाल सिंह‚ कैलाश मौर्या‚ब्रजराज सिंह‚अवधेश तिवारी‚ उपरोक्त वरिष्ठ अधिवक्ताओं के रहते इन लोगो का एल्डर्स कमेटी बनाना और चुनाव में पक्षपात करना वार के लोकतान्‍त्रिक ब्यवस्था के हित में नही है।

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सरदार जंग बहादुर सिंह के सहयोगी भी चुनाव मैदान में

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सरदार जंगबहादुर सिंह के सहयोगी श्नाी नारायण दास वर्तमान मनमाने तरीके से कराये जा रहे चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी है। ऐसी स्थिति में INTERESTED PERSON (हितबध्द) ब्यक्ति होने के नाते नैतिकता के आधार पर चेयरमैन सरदार जंग बहादुर सिंह को अपने पद से हट जाना चाहिए। बावजूद इसके चुनाव के चेयरमैन रहते हुए अपने सहयोगी को उम्मीदवार बनाना निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह है।

बार एसोशिएशन चकिया के सन् 2023 के चुनाव में मतदान में रहे COP धारक मतदाता को किया गया मतदान से बंचित

सन् 2023 के चकिया वार एसोसिएशन चकिया के चुनाव में सी ओ पी धारक जिसका सी ओ पी नवीनीकरण के लिए भी वार एसोशिएशन के अध्यक्ष द्वारा रिपोर्ट लगाकर कि रेगुलर प्रेक्टिशनर होने का प्नमाण पत्र जारी करने के बावजूद 2024 के लिए बनाई गई मतदान सूची से जानबूझकर नाम निकाल देना पक्षपात करने को प्रमाणित करता है।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow
khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow